India’s Finest Legal Minds: Top 5 Lawyers You Need to Know

आज हम जानेंगें भारत के 5 प्रशिद्ध वकीलों के बारे में (India’s Finest Legal Minds: Top 5 Lawyers You Need to Know) | जिन्होंने अपनी मेहनत से सेंकडो लोगो को इंसाफ दिलाया है और भारत का नाम भी रोशन किया है | यह महान हस्तियाँ पिछले कई सालों से लोगो को इन्साफ दिलाने में लगी हुई है और वकालत की पदाई कर रहे बच्चो और वकालत कर रहे वकीलों के लिए रोल मोडल है | चलिए शुरू करते हैं law क्षेत्र के दिग्गजों को जानने का यह सफ़र |

Top 5 Lawyers in India

राम जेठमलानी

राम जेठमलानी
राम जेठमलानी

जन्म : 14 सितम्बर 1923

मृत्यु : 8 सितम्बर 2019

राम जेठमलानी जी भारत के एक प्रसिद्ध वकील व राजनीतिज्ञ थे | उनका मूल नाम राम बूलचन्द्र जेठमलानी था| उनका नाम भारत के सबसे महंगे वकीलों में आता था | इस कारन वह कई बार विवादों में भी फस जाते थे | उनकी फीस इतनी थी की यदि अन्य वकीलों से तुलना करें तो भारत के महंगे वकीलों की फीस भी उनकी फीस से आधी थी |

लेकिन रामजेठमलानी जी बहुत ही दरिया दिल थे वह अमीरों से तो बहुत मोटी फीस वसूलते थे किन्तु गरीबो के लिए वह एक मसीहा थे वह गरीबो का केस फ्री में लड़ते थे | उन्होंने एक बार अपनी एक स्पीच में कहा भी था की मैं अमीरों से तो बहुत फीस लेता हूँ लेकिन गरीबो का काम फ्री में करता हूँ | ऐसी महान हस्ती की law की जानकारी को लोग आज भी याद करते है | रिपोर्ट्स की माने तो उनकी एक सुनवाई की फीस 25 लाख थी |

जेठमलानी जी को 2010 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएसन के अध्यक्ष भी चुना गया था | उनके राजनितिक सफ़र के बारे में जाने तो वह 2 बार मुंबई से लोकसभा चुनाव जीतें थे और अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में शहरी विकास मंत्री व केंद्रीय कानून मंत्री रहे थे |

हरीश साल्वे

हरीश साल्वे
हरीश साल्वे

जन्म : १९५६

हरीश साल्वे वकालत की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है। हरीश साल्वे जी का पूरा परिवार वकालत की दुनिया से जुड़ा हुआ है उनके दादा जी, माता-पिता सभी वकालत के क्षेत्र से आते है | हरीश साल्वे भारत के साथ दुनिया के बहुत मशहूर वकील हैं। हरीश साल्वे ने नागपुर में कॉमर्स से ग्रेजुएट की और बाद में सीए पूरा किया और एक टैक्स स्पेशलिस्ट बन गये ।हरीश साल्वे ने अपनी कानूनी करियर की शुरुआत 1980 में की थी। हरीश साल्वे जी को साल 2015 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरुस्कार भी दिया था ।

हरीश साल्वे जी 1999 से 2002 के बीच भारत के सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके है । हरीश जी का नाम भारत के वकीलों की सूचि में सबसे ऊपर आता है वह एक उत्तम वकील है | जिन्होंने बहुत सारे हाई प्रोफाइल केस भी लडे है चाहे वह मुख्यमंत्री जयललिता हो या भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अम्बानी सभी उनपर विश्वास करते है और अपने केस उन्हें देते है |

रिपोर्ट्स की माने तो हरीश साल्वे जी की यदि एक दिन की फीस के बारे में बात करे तो उनकी एक दिन की फीस कम से कम 4 लाख है और वह 25 से ३० लाख रूपए भी चार्ज करते है | लेकिन जितने वह बड़े इंसान है उतने ही जमीन से जुड़े हुए इंसान भी है उन्होंने कुलभूषण जाधव का केश मात्र 1 रूपए की फीस में लड़ा है |

फली सैम नरीमन

फली सैम नरीमन
फली सैम नरीमन

जन्म 10 जनवरी 1929

फली सैम नरीमन भारत के एक प्रसिद्ध वकील है । फली सैम नरीमन ने अपनी वकालत की शुरुआत बॉम्बे हाई कोर्ट से की थी | इन्होने 1971 से भारत के सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कार्य करना शुरू किया | 20 सालो बाद वह भारत के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने | यह भारत के प्रसिद्ध मामलो के भी हिस्सा रहे है जैसे की टी.एम.पाई फाउंडेशन का वाद, गोलखनाथ मामला आदि |

फली सैम नरीमन को साल २००७ में डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलम जी द्वारा पद्म विभूषण पुरुस्कार से नवाज़ा गया था | फली सैम नरीमन एक बहुत महंगे वकील हैं और रिपोर्ट्स की मने तो इनकी फीस प्रतिदिन की 5 से 10 लाख रुपये है।

फली सैम नरीमन को 2018 में 19वें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। फली सैम नरीमन को 1991 में पद्म भूषण से नवाज़ा गया था | 

Also Read :- मेहर क्या होता है? महत्त्व, प्रकार और कब दिया जाता है

सोली सोराबजी

सोली सोराबजी
सोली सोराबजी

जन्म: 9 March 1930.

मृत्यु: 30 April 2021

सोली सोराबजी भारत के एक प्रसिद्ध वकील थे। सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था। सोली सोराबजी ने कानून की पढाई गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से पूरी की थी। सोली सोराबजी ने ने वकालत की शुरुआत 1951 में मुंबई हाईकोर्ट से की थी | सोली सोराबजी ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी वकालत 1971 से शुरू की थी |

वह एक सफल अधिवक्ता थे और उनकी एक दिन की फीस 8 से 12 लाख रूपए थी | सोराबजी द्वारा दो बार अटार्नी जनरल का पद संभाला गया था |

सोली सोराबजी का निधन 91 वर्ष की आयु में कोरोना वायरस के कारन हो गया । सोली सोराबजी 70 सालों तक कानून क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते रहे |

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोराबजी के निधन पर शोक जताया और कहा की , ‘सोली सोराबजी की भारत के संवैधानिक विकास में बहुत बड़ी भूमिका रही है |

गोपाल सुब्रमण्यम

गोपाल सुब्रमण्यम
गोपाल सुब्रमण्यम

जन्म : 1958

गोपाल सुब्रमण्यम भारत के एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, गोपाल सुब्रमण्यम दिल्ली उच्च न्यायालय और भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कार्य करते है। गोपाल सुब्रमण्यम जी ने अपनी कानूनी शिक्षा कैंपस लॉ सेंटर से पूरी की। गोपाल सुब्रमण्यम जी को राष्ट्रीय कानून दिवस पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है । गोपाल सुब्रमण्यम जी भारत के बहुत महंगे वकील है रिपोर्ट्स की मने तो यह एक दिन का 8 से 9 लाख रुपये फीस चार्ज करते है । उनकी पत्नी गीता सुब्रमण्यम हैं। गोपाल सुब्रमण्यम जी ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य भी किया है (2005-2009)

गोपाल सुब्रमण्यम जी ने मशहूर वकील डीपी वाधवा जी के अधीन रहकर भी कार्य किया है | आपको बता दे डीपी वाधवा जी सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रह चुके है | उसके बाद गोपाल सुब्रमण्यम जी में सोली सोराबजी के अधीन रह कर भी कार्य किया है | आपको बता दे सोली सोराबजी भारत के अटॉर्नी जनरल भी रह चुके है |

गोपाल सुब्रमण्यम जी के कुछ महत्वपूर्ण काम निम्नवत है :-

  • गोपाल सुब्रमण्यम जी ने 2008 में अजमल कसाब के मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में कार्य किया है |
  • गोपाल सुब्रमण्यम जी अशोक कुमार ठाकुर बनाम भारत संघ के मामले में भारत सरकार के वकील थे |
Scroll to Top